![]() |
motivational stories for students | प्रेरक कहानी | मित्रता में अमीरी गरीब नहीं देखी जाती |
Motivational Stories for Students | प्रेरक कहानी | मित्रता में अमीरी गरीब नहीं देखी जाती
Prerak Kahani | Aparna Mazumdar
प्रेरक कहानी, मित्रता में अमीरी गरीब नहीं देखी जाती में समझाने की कोशिश की गई कि किस तरह घमंड में आकर मनुष्य मुर्खतापूर्ण कार्य कर बैठता है। जिसके लिए उसे आखिर में पक्षताना पड़ता है। दोस्तों के प्रति सदा समानता का भाव रखना चाहिए।
टाॅमी चीता अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए सारणी डैम गया। वहां उन्होंने साफसुथरी जगह देखकर सामान रख दिया और मोबाइल पर गाना लगा कर डांस करने लगे। शैलू खरगोश, चिंपू बंदर, डियर हिरण और कालू कुत्ता खाना बनाने की तैयारी करने लगे।
टाॅमी इन सबसे बेखबर एक तरफ अपनी बाइक पर बैठा पैर हिला रहा था।
जैकू की नजर टाॅमी पर गयी तो वह उसके पास आ कर बोला, ‘‘क्या बात है टाॅमी, तुम्हें मजा नहीं आ रहा हैं?’’
‘‘यह सब बकवास है। मुझे इस तरह उछलने कुदने और खाना बनाने में कोई इंटरेस्ट नहीं हैं,’’ टाॅमी ने अकड़ कर कहां।
‘‘जब तुम्हें एंज्वाय नहीं करना था तब तुम्हें पिकनिक आने की क्या जरूरत थी,’’ जैकू ने चिढ़ते हुए कहां।
‘‘मैं तो गलती से चला आया था। मैं ऐसे डैम पर पिकनिक नहीं मनाता, मैं तो फाइव स्टार में जाकर एंज्वाय करता हूं। वैसे भी तुम मेरे कैटेगरी के नहीं हो। समझे …. मैं तो जा रहा हूं।’’ इतना कहकर टाॅमी अपनी वाइक स्र्टाट कर जिस ओर से आया था उसकी उल्टी दिशा में जाने लगा।
टाॅमी को इस तरह जाते देखकर सभी को बड़ा अजीब लगा। उन्होंने जैकू से पूछा, ‘‘तुमने ऐसा क्या कह दिया कि टाॅमी यहां से चला गया। ’’ Prerak Kahani, new motivational story, Moral Stories in Hindi, motivational stories for students, Prerak Kahaniya,
जैकू ने सारी बात बता दी। सुनकर सभी का मन दुखी हो गया।
शैलू बोला, ‘‘टाॅमी गलत रास्ते पर चला गया है। वह रास्ता बहुत खतरनाक है। वह जंगल में भटक जायेगा। उसे मोबाइल करके बता दो। ’’
चिंपू ने टाॅमी को मोबाइल किया लेकिन टाॅमी ने रिसीव नहीं किया।
टाॅमी के अचानक इस तरह चले जाने से उनके रंग में भंग पड़ गया। उन्होंने तंबू समेटा और बिना खाये पीए घर की और लौट आये।
उन्होंने टाॅमी के घर पर उसके माता-पिता को सारी बात बता दी।
टाॅमी के पिता ने जब सुना तो वे चिंतित हो गए। उन्होंने मोबाइल करके टाॅमी से सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल आउट आॅफ कवरेज बता रहा था।
इधर टाॅमी आगे जाकर रास्ता भटक गया।
दूर-दूर तक सूनसान था। कोई दिखाई नहीं दे रहा था। बाइक चलाते-चलाते कई घंटे हो गए।
शाम होने वाली थी। अचानक बाइक रूक गयी। पता चला उसका पेट्रोल खत्म हो गया है।
टाॅमी को अपने आप पर गुस्सा आने लगा कि उसे अपने दोस्तों को छोड़कर अकेले नहीं आना चाहिए था।
उसने बाइक को खड़ा कर दिया और फोन करने के लिए जेब से मोबाइल निकाल लिया, लेकिन मोबाइल कबरेज के बाहर था। उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या करंे? Motivational Stories for Students | प्रेरक कहानी | मित्रता में अमीरी गरीब नहीं देखी जाती
इतने में दूर कहीं बाइक की आवाज सुनाई दी। धीरे-धीरे बाइक की आवाज नजदीक आती सुनाई दी। थोड़ी देर में वह बाइक टाॅमी के बाइक के पास आकर रूक गयी।
‘‘तुम यहां क्या कर रहे हो?’’ चीकू खरगोश ने पूछा।
‘‘मैं रास्ता भटक गया हूं और मेरे बाइक का पेट्रोल भी खत्म हो गया है। ’’
‘‘परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैं फारेस्ट अधिकारी चीकू हूं। मैं तुम्हें रास्ता बताता हूं। तुम अपने घर पहुंच जाओगे। ’’
‘‘लेकिन मेरे बाइक में पेट्रोल भी नहीं हैं। ’’
‘‘उसका सलुशन मेरे पास है।’’ चीकू खरगोश ने डिग्गी से एक बोतल पेट्रोल टाॅमी चीता को दे दिया।
टाॅमी चीता ने चीकू खरगोश को धन्यवाद कहां और पर्स निकाल कर पेट्रोल की कीमत देने लगा।
चीकू खरगोश ने कहां, ‘‘मुझे पेट्रोल की कीमत देने की जरूरत नहीं है। बल्कि इसके बदले किसी जरूरतमंद को एक बोतल पेट्रोल देकर मदद जरूर कर देना।
मैं भी तुम्हारी तरह एक दिन परेशानी में फंस गया था। तब किसी ने एक बोतल पेट्रोल देकर मेरी मदद की थी। उसने मुझ से उसकी कीमत नहीं ली थी।
उसने कहां था, किसी जरूरतमंद की मदद कर देना। मैं समझूगा पेट्रोल की कीमत मिल गयी। मैं चाहूंगा तुम भी वैसा ही करना। ’’
शिक्षा:- motivational stories for students | प्रेरक कहानी | मित्रता में अमीरी गरीब नहीं देखी जाती
इस कहानी से शिक्षा मिलती हैं कि
- घमंड में आकर मनुष्य मुर्खतापूर्ण कार्य कर बैठता है। जिसके लिए उसे आखिर में पक्षताना पड़ता है।
- दोस्तों के प्रति सदा समानता का भाव रखना चाहिए।
- कभी भी अपने दोस्तों को उसकी गरीबी, महत्वहीनता व अपने से निम्न स्तर का होने का अहसास नहीं करना चाहिए।
- मित्रता धन-दौलत, अमीरी-गरीबी, छोटा-बड़ा नहीं देखती है। जिसके प्रति आपके मन में मित्रता का भाव हो उसे कभी भी अपने से छोटा, गरीब या तुक्ष नहीं समझना चाहिए।
Business Mantra | बिजनेस से संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Laghu katha | लघुकथा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Prerak Kahani | प्रेरक कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(Copyright: All Rights Aparna Mazumdar)
#prerak_kahani #prerakkahani #motivationalstoryinhindi #motivational_story_in_hindi #प्रेरककहानी
Prerak Kahani, new motivational story, Moral Stories in Hindi, motivational stories for students, Prerak Kahaniya,