प्रेरक कहानी : गधे की वफादारी | prerak kahani | Baccho ki Kahani
Prerak Kahani | Aparna Mazumdar
एक धोबी था उसके पास एक कुत्ता था। धोबी अपने कुत्ते से बहुत प्यार करता था। वह कुत्ते को दूध रोटी खाने को देता था। धोबी के प्यार और बिना मेहरत के भर पेट खाना मिल जाने से कुत्ता आलसी हो गया था।
धोबी के पास एक गधा भी था। वह गधे से खूब काम करवाता और बदले में रूखी-सूखी घास खाने को देता था।
एक दिन धोबी के घर पर एक चोर चोरी करने के इरादे से घुसा। यह देखकर गधे ने कुत्ते से कहा, ‘‘देखो, घर में चोर घुसा हैं। तुम भौंककर मालिक को जगा दो।’’
कुत्ता बहुत आलसी था। उसने कहा, ‘‘मुझे आराम से सोने दो। तुम्हें इतनी फिक्र हो रही है तो खुद ही क्यों नहीं जगा देते।’’ कहकर कुत्ता फिर से सो गया।
प्रेरक कहानी : गधे की वफादारी , Baccho ki Kahani, Prerak Kahani, Prerak Kahaniya, prerak prasang, Moral Stories in Hindi, Motivational Story In Hindi,
गधे ने जोर-जोर से रेंगना शुरू किया। गधे की आवाज़ सुनकर धोबी की नींद खुल गई। उसे गधे का बेवक्त का चिल्लाना अच्छा नहीं लगा।
धोबी को जगा हुआ देखकर चोर घर में एक कोने में छुप गया।
धोबी ने देखा कुत्ता आराम से सो रहा है। उसने मन ही मन कहा, ‘ये नालायक रात को नींद खराब कर रहा है।’ उसने गधे को दो-चार डंडे मारे और जाकर सो गया।
मालिक के सो जानेपर गधा फिर से चिल्लाने लगा। अब धोबी को बहुत गुस्सा आया। उसने डंडे से गधे की जमकर पिटाई कर दी।
गधा दर्द से झटपटाता हुआ मर गया।
धोबी को तेज नींद आ रही थी। वह जाकर सो गया।
प्रेरक कहानी : गधे की वफादारी , Baccho ki Kahani, Prerak Kahani, Prerak Kahaniya, prerak prasang, Moral Stories in Hindi, Motivational Story In Hindi,
चोर ने मौका देखकर घर का सारा सामान समेटा और नौ दो ग्यारह हो गया।
सुबह उठकर जब धोबी ने देखा चोर सारा सामान ले गया हैं। गधा मर गया और कुत्ता अब भी आराम से सो रहा है।
वह समझ गया कि रात के समय गधा उसे बार-बार क्यों जगा रहा था। उसने बिना सोचे विचारे ही गधे को जान से मार डाला। उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। उसने कुत्ते को दो लात मारी और घर से भगा दिया। प्रेरक कहानी : गधे की वफादारी , Baccho ki Kahani, Prerak Kahani, Prerak Kahaniya, prerak prasang, Moral Stories in Hindi, Motivational Story In Hindi,
इन्हें भी पढ़े:-
Business Mantra | बिजनेस से संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Laghu katha | लघुकथा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Prerak Kahani | प्रेरक कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(Copyright: All Rights Aparna Mazumdar)
#prerak_kahani #prerakkahani #motivationalstoryinhindi #motivational_story_in_hindi #प्रेरककहानी